Wednesday, December 9, 2015

भूल गया हूँ 


हर दिन के कामों में 
हसना भूल गया हूँ 
रोज की भाग दौड़ में 
मिलना भूल गया हूँ 

सुबह - सुबह उठ कर 
काम ही याद आते हैं 
बहुत कुछ करने की आस में 
जीना भूल गया हूँ 

मंज़िल पाने की चाह में  
दर - दर भटक रहा हूँ  
कुछ हासिल करने की चाह  में 
अपनों से दूर हो गया हूँ 

समय की इस रफ़्तार में 
सोच बदल गयी है 
व्यस्तता की इस कोठरी में 
हसना भूल गया हूँ  

Tuesday, August 18, 2015

      

ऐसे क्यूँ 



अलफ़ाज़ बदल रहे हैं 
मतलब बदल रहे हैं |
समय के साथ इंसान 
ऐसे क्यूँ बदल रहे हैं ||

साथ साथ रहकर भी 
दूर हो रहे हैं |
रिश्तों के ये धागे 
ऐसे क्यूँ बदल रहे हैं ||

जान कर भी अनजान हैं 
शब्दों से भी नादान हैं |
चेहरों पर ये मुखोटे 
ऐसे क्यूँ बदल रहे हैं|| 

चाहा कर भी मज़बूर हैं 
मन से भी कमज़ोर हैं |
परिस्तिथियों के ये पल
ऐसे क्यूँ आ रहे हैं ||

Saturday, June 13, 2015

 जिंदगी 

जिंदगी जीना सीख ले 
सुखों की कोई कमी नहीं
खुश रहना सीख ले 
परेशानियों की कोई कमी नहीं 

मत सोच जायदा तू 
समज नहीं पाएगा तू 
सब ओर मत देख तू 
दुखी हो जायेगा तू 

जहां चलना है वहां चल दे 
देर करना छोड़ दे 
जिंदगी निकल जाएगी 
ये सब सोचना छोड़ दे 

आगे भड़ना सीख ले 
पत्थरों की कोई कमी नहीं 
जिंदगी जीना सीख ले 
सुखों की कोई कमी नहीं 

Thursday, January 22, 2015

This one is the best image ever captured by me. This is a  darkfield optical microscope image of self-assembled Silver nanoparticles aggregates. These are true colors which are a combination of scattering by various size-particles and due to the Rhodamine6G. 

This a a microscopic image formed by silver nanoparticles (essentially the aggregates of particles) observed by high magnification optical darkfield microscpe.  

This is a beautiful  image of Silver nanoparticles aggregates captured by high magnification optical microscope. I captured this image during my darkfield optical research on silver nanoparticles. 

This is another beautiful image of Ag nanoparticle aggregates formed kind of leafs of plants.