जिंदगी
जिंदगी जीना सीख ले
सुखों की कोई कमी नहीं
खुश रहना सीख ले
परेशानियों की कोई कमी नहीं
मत सोच जायदा तू
समज नहीं पाएगा तू
सब ओर मत देख तू
दुखी हो जायेगा तू
जहां चलना है वहां चल दे
देर करना छोड़ दे
जिंदगी निकल जाएगी
ये सब सोचना छोड़ दे
आगे भड़ना सीख ले
पत्थरों की कोई कमी नहीं
जिंदगी जीना सीख ले
सुखों की कोई कमी नहीं